घटिया सामग्री से हो रहा नाला निर्माण, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
हाथरस, 21 जनवरी (हि.स.)। कजरौठी में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जा रहे नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री और पीली ईंटों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले में लगाई जा रही ईंटें और मसाला ठीक से जम नहीं रहा है, जिससे निर्माण की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने बुधवार काे मौके पर ईंटों को हाथ से उखाड़कर दिखाया और बताया कि सीमेंट-बालू का मसाला इतना कमजोर है कि ईंटें आसानी से निकल रही हैं। इससे स्पष्ट है कि यह निर्माण कार्य अधिक समय तक टिक नहीं पाएगा और भविष्य में नाला जल्द क्षतिग्रस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार ठेकेदार से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है और गुणवत्ता की परवाह किए बिना काम कराया जा रहा है। मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें इसकी सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि बुधवार को मौके पर जाकर निर्माण कार्य की जांच की जाएगी। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

