गांव में लगातार दिखाई दे रहे हैं ड्रोन
हाथरस, 20 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्र के गांवों में रात के समय ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। एक रात में 5 से 8 ड्रोन तक देखे जा रहे हैं। क्षेत्र के नगला काठ, नगला ध्यान, कुरसंडा, नगला मांधाता और मोती गढ़ी में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं।
सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला बादाम मकनपुर, कुकर गंवा, नगला बिहारी और दोहई में भी ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही हैं। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। सीओ अमित पाठक ने कहा कि ग्रामीण भयभीत न हों। ड्रोन उड़ाने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। अन्य जिलों से भी रात में ड्रोन देखे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये ड्रोन भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा उड़ाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य वर्षा से हुए नुकसान का आकलन करना है। अधिकारियों ने कहा कि अब ड्रोन केवल दिन में उड़ाए जाएंगे। हालांकि, ग्रामीणों को पुलिस के बयान पर विश्वास नहीं है। उनका मानना है कि ये ड्रोन किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। उन्हें किसी अप्रिय घटना की आशंका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

