home page

एक करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार

 | 
एक करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार


मथुरा, 19 जनवरी(हि.स.)। 10 प्रतिशत कमीशन के लालच में बैंक से खाते खुलवाकर ठगी के रुपये मंगवाने वाले पांच शातिरों को हाईवे पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार लाख छह हजार रुपये नकद, सात मोबाइल, छह डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। शातिरों के खातों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल से 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें करीब एक करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई है।

सोमवार दोपहर सीओ रिफाइनरी अनिल कुमार कपरवाल ने बताया कि हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को रविवार शाम साढ़े छह बजे भरतपुर रोड पर लक्ष्मी गार्डन के सामने कुछ संदिग्धों की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी करके पांच शातिरों को दबोच लिया। इन्होंने अपने नाम राया थाने के शिवपुरी कालोनी गणेश बाग निवासी सचिन कुमार, गांव होल्ला निवासी सतेंद्र, अलीगढ़ के थाना इग्लास के गांव लालपुर निवासी संजय, गांव बिहोई निवासी हसीब और गांव तेहरा निवासी सुखवीर सिंह बताए। इनके पास से चार लाख छह हजार रुपये नकद, सात मोबाइल, छह डेबिट कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि सचिन विभिन्न बैंकों में खाते खोलने को कही थी। उसने बताया था कि जितने ज्यादा बैंकों में खाते खुलवाकर पासबुक, सिम निकलवाकर देंगे। बैंक खातों में जो भी ठगी के रुपये आएंगे, उसका 10 प्रतिशत कमीशन एटीएम से रुपये निकालने के बाद नकद दिया जाएगा।

बैंक खाते में ठगी के रुपये आने से पहले सचिन वाट्सएप के माध्यम से बता देता था। इसके बाद वह नजदीकी एटीएम से रुपये निकाल लेते थे। इसके बाद एक दिन निश्चित करके सभी एकत्रित होकर रुपयों का बंटवारा करते थे। बचे हुए रुपये सचिन अपने खाते में एटीएम से नकद जमा कर लेता था। सचिन ने बताया था कि कभी नहीं पकड़े जाएंगे। क्योंकि खातों का प्रयोग दक्षिण व पश्चिम भारत के राज्यों में किया जाएगा।

युवकों ने बताया कि उनकी एक चेन बनी हुई है। इसमें प्रत्येक सदस्य अगले तीन सदस्यों को बैंक खाता खुलवाना होता था। इस हिसाब से भी कमीशन बढ़ता था। इसी आधार पर पूरा गिरोह सक्रिय है। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शातिरों के खातों में अब तक अलग-अलग माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी के आ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार