परिवार परामर्श केंद्र की पहल से दो जोड़ों के रिश्तों में लौटी मुस्कान
सीतापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन सीतापुर में पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया गया।
शनिवार को आयोजित काउंसलिंग सत्र में प्रभारी परामर्श केंद्र उपनिरीक्षक गीता सिंह, काउंसलर विकास वर्मा और शशिकला ने शिकायतकर्ताओं एवं विपक्षी पक्षों की समस्याओं को विस्तार से सुना और समाधान का मार्ग सुझाया।
काउंसलिंग के दौरान दो जोड़े आपसी मतभेद भुलाकर पुनः एक साथ रहने को तैयार हुए। इनमें पुष्पा पत्नी सुरेश निवासी बीबीपुर थाना नैमिषारण्य व जोगेन्द्र पुत्र रमेश निवासी प्रतापपुर थाना महोली, शांति देवी पुत्री पैकरमा निवासी जालिमपुर थाना सकरन व विनय कुमार पुत्र कुन्दन निवासी दारानगर थाना लहरपुर शामिल रहे।
परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों जोड़ों की विधिवत विदाई कराते हुए उन्हें सौहार्दपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी। परिवार परामर्श केंद्र ने पुनः यह साबित किया कि “परामर्श केंद्र का प्रयास, रिश्तों में पुनः विश्वास।”
यह पहल न केवल विवादों को सुलझाने में सफल रही, बल्कि टूटते रिश्तों को जोड़ने की दिशा में पुलिस की संवेदनशीलता भी दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

