भाजपा सरकार में किसान,मजदूर और बेरोजगार परेशान : नरेश उत्तम पटेल

फतेहपुर, 08 मार्च (हि.स.)। सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार पूरी तरह से फेल है। भाजपा ने जो भी वादे किये अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। किसानों को उनकी आय दुगनी नहीं की। किसानों को खाद, बिजली, पानी तक नहीं मिल पा रहा और मजदूर भी परेशान हैं।
सपा सांसद ने शनिवार काे बिन्दकी नगर के ललौली रोड में पैगंबरपुर मोड़ के सामने बने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि बिंदकी कस्बे के संपर्क कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को आएंगे और लोगों की समस्या सुनकर उनका हल कराने का काम भी करेंगे।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सभासद सुनील पाल आदि ने बिंदकी के मोहल्ला पैगंबरपुर से फरीदपुर गांव तक की जर्जर सड़क को बनवाए जाने की मांग किया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार