दीपावली एवं छाला छठ पर विशेष रेल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार
—मेमू कोच लगाये जायेंगे
वाराणसी,24 अगस्त (हि.स.)। दीपावली एवं डाला छठ पर्व पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ और उनकी सुविधा के लिए विशेष रेल गाड़ियों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। ये रेल गाड़ियां अपने पूर्ववत निर्धारित समय, ठहराव एवं मार्ग पर चलाई जायेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 से 30 नवम्बर, 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में 08 मेमू कोच लगाये जायेंगे। इसी तरह 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 से 30 नवम्बर, 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 22 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

