नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में 12 अगस्त को लगेगा रोजगार महाकुम्भ मेला

--आठ हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन
प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज तथा नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय हनुमानगंज प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 12 अगस्त को बृहद स्तर पर रोजगार महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को मीडिया सहायक निदेशक सेवायोजन प्रयागराज राजीव कुमार यादव ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि रोजगार महाकुम्भ-2025 में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित निजी क्षेत्र की 45 से अधिक कंपनियों द्वारा लगभग 8000 से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रतिभाग करेंगी। उक्त मेले में हाईस्कूल उत्तीर्ण 1685 पदों पर, इण्टर उत्तीर्ण 1360 पदों पर, स्नातक उत्तीर्ण 965 पदों पर, डिप्लोमा उत्तीर्ण 550 पदों पर, आई.टी.आई.उत्तीर्ण 2880 पदों पर, बी.टेक उत्तीर्ण 210 पदों पर, एम.बी.ए. उत्तीर्ण 110 पदों पर, बी.सी.ए. उत्तीर्ण 10 पदों पर, एम.सी.ए. उत्तीर्ण 10 पदों पर, बी. फार्मा उत्तीर्ण 40 पदों पर, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 250 पदों आदि पर अभ्यर्थियों की विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों सम्मिलित हैं।
उक्त मेले में न्यूनतम वेतनमान 10 हजार रूपए से अधिकतम वेतनमान 25 हजार तक के पद पर चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की आयु सीमा 18 वर्ष 40 वर्ष तक निर्धारित है। रोजगार महाकुम्भ मेले में चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों विशेषकर नोएडा, दिल्ली एन.सी.आर., गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, प्रयागराज, लखनऊ आदि शहरों में रोजगार का अवसर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल