home page

एआरटीओ ने ओवर लोड वाहनों का काटा चालान, स्कूल वाहन चालकों को किया जागरुक

 | 
एआरटीओ ने ओवर लोड वाहनों का काटा चालान, स्कूल वाहन चालकों को किया जागरुक


फर्रुखाबाद,19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने राजपूताना पब्लिक स्कूल में स्कूल वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। चालकों को विद्यालय वाहन धीमी गति से चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, प्रेशर हार्न व मल्टी टोन्ड हार्न का प्रयोग न करने, वाहन के समस्त प्रपत्र वैध होने पर ही वाहन चलाने, छात्रों एवं अभिभावकों से मुधर व्यवहार करने तथा स्कूली वाहन की स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारियों तथा चालक/परिचालकों ने उपस्थित रहकर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हृदयेश भी उपस्थित रहे।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा विद्यालयों में पहुंच कर स्कूल बसों का निरीक्षण किया। बसों में कमी पाये जाने पर एक बस को नोटिस जारी किया गया। बिना परमिट संचालन पाये जाने पर एक स्कूल बस को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 4 ओवरलोड ट्रक सीज कर 1.09 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया। वहीं एक बिना परमिट ट्रक को सीज कर 41000 रुपये का जुर्माना लगाया। इस तरह से कुल 11 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 1.95 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar