home page

केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित साझा करे जानकारी : प्रेमप्रकाश सक्सेना

 | 
केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित साझा करे जानकारी : प्रेमप्रकाश सक्सेना


मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद की शनिवार को मासिक बैठक में आठवें वेतन आयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। कोषागार कार्यालय परिसर में स्थित पेंशनर्स कक्ष में हुई बैठक का शुभारंभ परिषद के सचिव यश कुमार त्यागी ने किया।

अध्यक्षता कर रहे प्रेमप्रकाश सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित कोई जानकारी नहीं साझा कर रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने परिषद के माध्यम से मांग की कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को क्या लाभ मिलेंगे सरकार यह स्पष्ट करे।

परिषद के सचिव यश कुमार त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट में पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के मूलभूत सुविधाओं व लाभों से वंचित रखा है इसे पेंशनर्स परिषद सहन नहीं करेगी। इस मौके पर दिनेश कुमार शर्मा, पीएस गिल, आशा रनी, मालती देवी, प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सक्सेना, हरीश चंद्र आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल