ई-लाटरी से विकासखंडवार नि:शुल्क दलहन व तिलहन बीज मिनीकिट के लिए कृषक चयनित
| Oct 4, 2025, 19:39 IST
मुरादाबाद, 4 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों के समक्ष नि:शुल्क दलहन (चना, मसूर, मटर) बीज मिनीकिट एवं नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट के अंतर्गत तोरिया बीज मिनीकिट की ई-लाटरी से विकासखंडवार कृषकों का चयन किया गया।
चयनित कृषकों का नाम दर्शन 2.0 पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है तथा चयनित कृषकों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचना भी पहुंच गई है। उप निदेशक कृषि संन्तोष कुमार द्विवेदी ने चयनित कृषकों से अनुरोध किया है कि वे तत्काल अपने विकास खंड के कृषि बीज गोदाम से बीज प्राप्त कर समय से बुवाई करवायें।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

