अमरोहा में डीसीबी के तत्कालीन प्रबंधक समेत तीन निलंबित
मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा जिले की चुचौला कला सहकारी समिति में लाखों के घोटाला सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की हैं। इस मामले में
चुचैला कलां जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, क्लर्क नितेश भारती, सचिन गोयल को निलंबित कर दिया है। इससे पहले समिति के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अमित कुमार, क्लर्क विपिन शर्मा व एक लेखाकार को पहले ही निलंबित किया चुका है।
जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद के चेयरमैन विजयभान सिंह ने सोमवार को बताया कि
क्षेत्रीय किसानों ने चुचौला कला सहकारी समिति में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसकी प्रथम दृष्टया जांच में अपर जिला सहकारी अधिकारी उमेश कुमार व एडीओ राम कुमार को वित्तीय गड़बड़ियां मिलीं थी।
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सहायक निबंधक (सहकारिता) वरुण अग्रवाल ने दो लेखाकार विपिन शर्मा व संजीव कुमार को निलंबित कर दिया था। इसके बाद एक चार सदस्यीय समिति का गठन भी अपर जिला सहकारी अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया था।
जांच समिति ने करीब 350 किसानों के ऋण खातों की जांच की, जिसमें 10 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी मिली थी। रिपोर्ट में अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय किया गया। इसके बाद सचिव को भी दोषी पाए जाने पर निलंबित किया जा चुका है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

