home page

डॉ. सूर्यकान्त बने एम्स, भुवनेश्वर की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य

 | 
डॉ. सूर्यकान्त बने एम्स, भुवनेश्वर की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य


लखनऊ,06 दिसम्बर (हि.स.)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को एम्स, भुवनेश्वर के मेम्बर ऑफ इंस्टीट्यूट बॉडी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने डॉ. सूर्यकान्त को बधाई दी और उनके निरंतर उत्कृष्ट कार्यों की सराहना भी की।विदित हो कि डॉ. सूर्यकान्त का नाम विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया जा चुका है। वे विगत 27 वर्षों से चिकित्सा शिक्षा में संलग्न हैं, जिनमें से 20 वर्षों से प्रोफेसर और 14 वर्षों से विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान से संबंधित विषयों पर 22 पुस्तकें लिखी हैं। एलर्जी, अस्थमा, क्षय (टी.बी.), और फेफड़ों के कैंसर जैसे क्षेत्रों में उनके 1000 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं । साथ ही दो अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट भी उनके नाम दर्ज हैं। डॉ. सूर्यकान्त ने अब तक लगभग 200 एमडी/पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया है। 50 से अधिक शोध परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। 22 फेलोशिप और 21 ओरेशन अवॉर्ड प्राप्त किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन