महादेवा में लगने वाले फाल्गुनी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
-एक सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश
बाराबंकी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर के सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में होने वाले प्रसिद्ध फाल्गुनी महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्थाएं देखने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज लोधेश्वर महादेवा मेंला परिक्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस चौकी में बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी ने प्रशासनिक अमले के साथ लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमणकर मेला मैदान अभरण सरोवर बाणहन्या आदि का असली निरीक्षण किया, तत्पश्चात महादेवा पुलिस चौकी में डीएम ने मेले से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल सहित भारी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

