गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल में कलाकारों को डीएम ने किया पुरस्कृत
महोबा, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गोरखगिरि पर्वत पर सोमवार को 'गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल फेस-2' का आयोजन किया गया। जिसमें स्टोन पेंटिंग के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा महोबा के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों एवं आध्यात्मिक कृतियों को गोरखगिरि के पत्थरों पर उकेरा गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को यूपी दिवस के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
सोमवार काे ऐतिहासिक गोरखगिरि पर्वत पर गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल फेस-2 का आयोजन किया गया, जहां 24 दिसंबर 2025 को आयोजित हुए फेस -1के विजेता कलाकारों को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल के तहत गोरखगिरि पर्वत की चट्टानों पर स्कूली छात्रों एवं कलाकारों द्वारा वीर आल्हा ऊदल एवं बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को उकेरने का काम किया जा रहा है।
फेस -1 में रील मेकिंग कंपटीशन में अमित द्विवेदी ने प्रथम ,द्वितीय अमन सोनी, व तृतीय स्थान संदीप चंदेल ने हासिल किया। फोटोग्राफी कंपटीशन में प्रथम हरिओम, द्वितीय धीरेन्द्र शर्मा,तृतीय स्थान पर तनिष्क गुप्ता रहे। वॉटर कलर कंपटीशन में प्रथम माही पुरवार,द्वितीय संजय सोनी, तृतीय भूमिका शर्मा रही हैं। इसके साथ ही स्टोन पेंटिंग कंपटीशन में अंकित सेन ने प्रथम स्थान, द्वितीय निशा विश्वकर्मा, व तृतीय स्थान छत्रसाल ने हासिल किया, जिन्हें डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
इस मौके पर डीएम गजल भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य ऐतिहासिक गोरखगिरि पर्वत को संवारना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

