home page

निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी जैव विविधता पार्क का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण, कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि

 | 
निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी जैव विविधता पार्क का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण, कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि


मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। विण्ढमफाल रेंज अंतर्गत ग्राम मोहनपुर में स्थापित किए जा रहे मां विंध्यवासिनी जैव विविधता पार्क के निर्माण कार्यों का शनिवार को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश ने मुख्य वन संरक्षक सुशांत शर्मा के साथ निरीक्षण किया। यह परियोजना राज्य स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), भारत सरकार के वित्त पोषण से विकसित की जा रही है तथा इसका क्रियान्वयन मीरजापुर वन प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त और मुख्य वन संरक्षक ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मौली श्री का पौधा रोपित किया। उन्होंने पार्क में बन रही महत्वपूर्ण संरचनाओं प्रकृति व्याख्या केन्द्र, प्रकृति पथ, प्रवेश द्वार, औषधीय एवं सुगंधित उद्यान, तितली उद्यान, पर्यटक क्षेत्र, पर्यावरण-अनुकूल झोपड़ी, वाच टावर, बांस उद्यान, तालाब तथा पौधरोपण स्थलों का जायजा लिया।

मण्डलायुक्त ने जल संचयन क्षेत्रों में मत्स्य पालन शुरू करने और पार्क में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सौर ऊर्जा के उपयोग पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण संरचनाओं को और मजबूती देने के निर्देश दिए।

प्रभागीय वनाधिकारी ने जानकारी दी कि परियोजना की निर्धारित पूर्णता अवधि मार्च 2026 है। स्वीकृत बजट का शत-प्रतिशत व्यय किया जा चुका है और अवशेष धनराशि के प्रस्ताव को उच्च स्तर पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। कार्यों के बेहतर परिणामों को ध्यान में रखते हुए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध भी किया गया है।

मण्डलायुक्त ने किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष धनराशि का प्रस्ताव शीघ्र भेजने तथा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विण्ढमफाल रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा सभी वनकर्मी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा