दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बना रही याेगी सरकार : नरेन्द्र कश्यप
प्रतापगढ़ में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ, दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण
प्रतापगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में साेमवार काे दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य निधि के अंतर्गत आयोजित ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ श्रीराम वाटिका चिलबिला में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बीते साढ़े आठ वर्षों से प्रदेश के दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सम्मानजनक जीवन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के कौशल विकास और रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश भर में दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे दिव्यांगजन अपने हुनर को मंच प्रदान कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु दो विशेष विश्वविद्यालय डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ और जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 6000 दिव्यांग विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मंत्री कश्यप ने कहा कि योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। प्रदेश में बचपन डे-केयर सेंटर, समेकित विद्यालय, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षण संस्थाएं संचालित कर दिव्यांगजनों की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में प्रदेश के 11.5 लाख दिव्यांगजनों को 12,000 रुपए वार्षिक भरण-पोषण राशि प्रदान की जा रही है, जबकि वर्ष 2017 से पूर्व यह राशि मात्र 300 रूपए प्रति माह थी। योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह कर दिव्यांगजनों की दैनिक आवश्यकताओं को सरल बनाने का कार्य किया है।
मंत्री ने कहा कि हाल ही में योगी सरकार द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र खोलने का फैसला किया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की शीघ्र पहचान, कृत्रिम अंगों की मरम्मत तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोजगार के क्षेत्र में भी दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके अंतर्गत दुकान संचालन हेतु 10,000 रुपए तथा दुकान निर्माण हेतु 20,000 रूपए की सहायता राशि आसान किस्तों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर मंत्री द्वारा 210 ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 10, एम.आर.किट. 103, कान मशीन 12, बैसाखी 20, स्मार्ट केन 39 एवं 4 व्हील चेयर का वितरण लाभार्थियों को किया गया।
विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सरकारी सहायता कौशल विकास एवं रोजगार के अवसरों में दिव्यांगजनों से अपील की कि वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ,उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल प्रयागराज अभय कुमार श्रीवास्तव , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

