छात्रवृति में शिथिलता बरतने की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति : जिलाधिकारी

कानपुर,28 मार्च(हि. स.) प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना लाभ दिलाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन समस्या तब आ जाती है जब पात्र छात्र-छात्राओं को बहुत प्रयास के बाद भी छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो पाती है। सम्बंधित विभाग के अधिकारियो की शिथिलता बरतने को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
जिसमें एसीएम- 3 अबिचल प्रताप सिंह के अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय और जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल है। समिति द्वारा संबंधित संस्था व अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करने करते हुए छात्रवृत्ति से संबंधित समस्त प्रकरणों की जांच करके तीन सप्ताह में आख्या देने की निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया है कि छात्रवृत्ति का डेटा गलत भरे जाने, गलत सत्यापन किए जाने के कारण जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ-साथ विश्वविद्यालय या अन्य संस्थाओं की शिथिलता और लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह जाने वाले छात्र-छात्राओं को समय से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती है ।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के लिए भटक रहे छात्र- छात्राओं के शैक्षिक भविष्य को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद