home page

व्यापारी संवाद में जीएसटी 2.0 पर मंथन, समस्याओं के समाधान का भरोसा

 | 
व्यापारी संवाद में जीएसटी 2.0 पर मंथन, समस्याओं के समाधान का भरोसा


मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, जीएसटी पंजीयन आधार का विस्तार करना और जीएसटी 2.0 के हालिया सुधारों को लेकर व्यापारियों व करदाताओं को जागरूक करना रहा।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापारियों से जनपद में जीएसटी पंजीयन बढ़ाने और अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखने का आह्वान किया।

संवाद के दौरान व्यापारियों ने जीएसटी व्यवस्था के सरलीकरण, रिटर्न प्रक्रिया आसान करने, पीतल व्यापार में इनवर्टेड आईटीसी स्ट्रक्चर में सुधार और विभागीय नोटिसों की ऑफलाइन तामीली जैसे सुझाव रखे। बैठक में जीएसटी 2.0 के तकनीकी बदलाव, समाधान योजना, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना, व्यापारिक सुगमता और ईंट-भट्टा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल व उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा