home page

आर्य समाज मुरादाबाद का हीरक जयंती कार्यक्रम 7 नवंबर से

 | 
आर्य समाज मुरादाबाद का हीरक जयंती कार्यक्रम 7 नवंबर से


मुरादाबाद, 5 नवंबर (हि.स.)। आर्य समाज मुरादाबाद महानगर की हीरक जयंती वर्ष 2025 मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह आयाेजन 7 से 10 नवंबर तक आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी में होगा।

यह जानकारी हीरक जयंती संयोजक स्वामी मोक्षानन्द सरस्वती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्हाेंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में

प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से वैदिक या भजन प्रवचन कार्यक्रम होगा। दोपहर में भजन और फिर शाम को पुणे वैदिक भजन प्रवचन व भजन का आयोजन होगा। 9 नवंबर को पुरस्कार वितरण होगा।

हीरक जयंती संयोजक ने बताया कि आर्य समाज की स्थापना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने सन 1875 में मुंबई में की थी। इसका उददेश्य धर्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में फैलाए गए अंधविश्वास काे दूर कर समाज को अपनी मूल वैदिक संस्कृति से जोड़कर कल्याण मार्ग का पथिक बनाना है। यह आन्दोलन वर्तमान में देश से बाहर दुनिया के 40 देशों तक पहुंच चुका है।

उल्लेखनीय है कि 75 वर्ष पूर्व स्वामी मुनिश्वरानन्द ने मुरादाबाद आर्य समाज रेलवे हरथला कॉलोनी की स्थापना की थी, तभी से दान दाताओं के सहयोग से भवन निर्माण, शिक्षण संस्था, राष्ट्रीय प्रचारक, पुरोहित, निर्माण साहित्य प्रकाशन जैसे कार्य किये जाते रहे हैं। आर्य समाज से जुड़ने के बाद व्यक्ति में ऐसी योग्यता आ जाती है कि वह परमात्मा, आत्मा एवं प्रकृति के स्वरूप को जान लेता है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल