कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गाेमती नदी में किया पुण्य स्नान
जौनपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर जाैनपुर जिले के सूरज घाट सहित विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार काे आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। लाेगाें ने घाट पर लगे मेले का भी आनंद उठाया।
गाेमती नदी के सूरज घाट पर भोर से ही स्नान और पूजन के लिए ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया था।
सूरज घाट मंदिर के महंत ने बताया कि लगभग 550 साल पहले श्री रामबाल दास राम उपासना के साथ गायत्री मंत्र की उपासना करते थे और तब गायत्री जी के आराध्य सूर्य भगवान ने दर्शन दिया था, इसलिए इस स्थान का नाम सूरज घाट पड़ा है।
उन्हाेंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अधिकांश तीर्थ स्थलों पर स्नान एवं दान का कार्य किया जाता है, तभी से यहां भी परंपरा शुरू हुई है। इस घाट के पास भगवान सूर्य का मंदिर है। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में सबसे पहले सूर्य की रोशनी पड़ती है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

