home page

मणिकर्णिका घाट पर धरोहरों के संरक्षण की मांग, दोषियों पर कार्रवाई हो : संदीप शुक्ला

 | 
मणिकर्णिका घाट पर धरोहरों के संरक्षण की मांग, दोषियों पर कार्रवाई हो : संदीप शुक्ला


कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट करने के कृत्य में दोषियों पर कार्रवाई की जाए और मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण, मूर्तियों एवं मंदिरों की पुनर्स्थापना की जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्य में स्थानीय काशी वासियों से वार्ता करके उनके सुझाव लिए जाएं। यह बातें सोमवार को कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कही।

वाराणसी में सौंदर्यीकरण के नाम पर मणिकर्णिका घाट को स्थानीय प्रशासन द्वारा तोड़े जाने पर उठे विवाद काे लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट को छत विक्षत करने और माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके मलबे में डाला गया। जिसे कांग्रेसी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हाल के समय में देश और प्रदेश में कुछ ऐसी घटनाएं और निर्णय सामने आए हैं, जिनके कारण धार्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों को लेकर समाज के एक वर्ग में चिंता और संवेदनशीलता देखने को मिल रही है, जो एक चिंता का विषय है। ऐसे में इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर भाजपा की सरकार ने मांगपत्र में उल्लिखित तथ्यों पर कार्रवाई नहीं की तो उनकी असलियत कांग्रेसी आम जनमानस में जाकर बतायेंगे।

आज मांगपत्र देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे, महेंद्र भदौरिया, उमेश दीक्षित, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद सलीम, आजाद बौद्ध, एजाज रशीद आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप