home page

पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा ने छात्रों को भौतिकी की मूल अवधारणाओं से कराया रुबरु

 | 
पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा ने छात्रों को भौतिकी की मूल अवधारणाओं से कराया रुबरु


कानपुर, 21जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शिक्षा सोपान एवं सोपान ट्रस्ट, सीएसजेएमयू परिसर में स्थित स्कूल ऑफ बेसिक साइंस सहयोग से आयोजित जैम/एनजीपीई के लिए समस्या-समाधान सत्र 16 से 21 जनवरी तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि इस शैक्षणिक कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा, प्रख्यात भौतिक विज्ञानी एवं शिक्षाविद्, ने बीएससी (प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष) के छात्रों को भौतिकी की मूल अवधारणाओं पर आधारित समस्या-समाधान तकनीकों से रूबरू कराया।

उन्होंने बताया कि सत्रों में अवधारणात्मक स्पष्टता, तार्किक विश्लेषण व प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए आवश्यक दृष्टिकोण पर विशेष बल दिया गया।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के समापन सत्र में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ के निदेशक प्रो. आर.के. द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि ऐसे अकादमिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, आत्मविश्वास एवं शोध अभिरुचि को विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने प्रो. वर्मा के शैक्षणिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सत्रों को अत्यंत प्रेरणादायी एवं लाभकारी बताया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ के संकाय सदस्यों, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद