बाराबंकी में 25 हजार की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार
बाराबंकी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को थाना बदोसराय में तैनात एक दारोगा को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक युवक को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बदोसराय थाना में तैनात दारोगा सुरेश एक मुकदमे में नाम बढ़ाने के बदले वादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और तय स्थान पर कार्रवाई कर दारोगा सुरेश को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत का सौदा कराने वाले खुर्शीद को भी हिरासत में लिया है।
दारोगा सुरेश संबंधित मुकदमे के शपथ पत्र के लिए हाईकोर्ट जाने की बात कहकर थाना बदोसराय से निकला था। लेकिन उससे पहले ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा। जांच में सामने आया है कि खुर्शीद नामक व्यक्ति रिश्वत की रकम के लेनदेन में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था। दोनों आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना सफदरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

