मालगाड़ी के आगे कूदा विक्षिप्त युवक, हालत गंभीर
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर जीआरपी थाने के सामने बुधवार को एक युवक मालगाड़ी के आगे कूद गया। आरपीएफ और जीआरपी ने गम्भीर हालत में घायल युवक को मंडलीय चिकित्सालय भेजा।
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी एके त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त 20 वर्षीय युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठा था। उसी समय एक मालगाड़ी प्रयागराज से दीनदयल उपाध्याय जंक्शन की तरफ जा रही थी। अचानक युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। तत्काल उप निरीक्षक रमेश चंद्र तथा प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे मुख्य आरक्षी राजीव यादव व रणजीत कुमार मौर्य दौड़कर मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद यात्रियों की मदद से युवक को निकाल कर प्रारंभिक चिकित्सा के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा