विद्युत मीटरों में हेराफेरी कर धांधली करने में संविदा कर्मी बर्खास्त

 | 
विद्युत मीटरों में हेराफेरी कर धांधली करने में संविदा कर्मी बर्खास्त


हमीरपुर, 04 सितम्बर (हि. स.)। पावर कारपोरेशन हमीरपुर में मीटरों की रीडिंग में हेरफेर कर गड़बड़झाला करने में बुधवार को कम्प्यूटर आपरेटर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

आमिर खान हमीरपुर विद्युत वितरण खंड कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर था। इसे संविदा पर रखा गया था। इसके खिलाफ बिजली के मीटरों में हेराफेरी कर बड़ा गोलमाल करने की शिकायतें होने पर जांच कराई गई थी। अधिशाषी अभियंता को जांच समिति में भी रखा गया था। जांच में इस संविदा कर्मी पर आरोप सही पाए गए$। इस कर्मी को संविदा पर रुद्रा इन्टरप्राइजेज महोबा ने रखा था। जांच रिपोर्ट के बाद इसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया कि इसने कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर रहते बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। कार्रवाई से विभाग के संविदा कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा