home page

सपा जहां भी जाए, भाजपा की जीत पक्की : ओपी राजभर

 | 
सपा जहां भी जाए, भाजपा की जीत पक्की : ओपी राजभर


सपा जहां भी जाए, भाजपा की जीत पक्की : ओपी राजभर


सपा जहां भी जाए, भाजपा की जीत पक्की : ओपी राजभर


--मुस्लिम राजनीति में बदलाव का दावा, 2047 तक यूपी में रहेगी एनडीए की सरकार

आज़मगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अतरौलिया निरीक्षण भवन में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके गठबंधन एनडीए का दबदबा लंबे समय तक कायम रहेगा।

मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र के हालिया चुनावों में सपा के सांसद और विधायक सक्रिय प्रचार के बावजूद एक भी सीट नहीं जीत पाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जहां भी चुनाव प्रचार करती है, वहां भाजपा को फायदा होता है। राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र के उदाहरण देते हुए उन्होंने इसे सपा की रणनीति की विफलता बताया।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (AIMIM) को मिली सफलता पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि मुस्लिम समाज अब केवल वोट बैंक बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देने के कारण मुसलमानों ने ओवैसी का समर्थन किया। वहीं, उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक सपा को सत्ता में पहुंचाने के बावजूद मुस्लिम समाज को अपेक्षित लाभ नहीं मिला।

2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि केवल 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। उन्होंने विकास को मुख्य चुनावी मुद्दा बताया और कहा कि जनता अब केवल काम के आधार पर वोट दे रही है।

पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के लिए काम करने वाला हर कार्यकर्ता उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सीटें सुरक्षित करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान