home page

कॉमेडियन राजीव निगम ने अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ताओं को खूब हंसाया

 | 
कॉमेडियन राजीव निगम ने अखिलेश यादव और सपा कार्यकर्ताओं को खूब हंसाया


लखनऊ, 23 जून(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को स्टैण्डअप कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी कला की प्रस्तुति दी। कॉमेडियन राजीव निगम ने ‘बहुत हुआ सम्मान‘ थीम पर कामेडी कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को खूब हंसाया।

कॉमेडियन राजीव निगम की कामेडी को सुनकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए और लगातार हंसते रहे। जिसके बाद लोहिया सभागार में हंसी की गूंज गूंजने लगी। शिवपाल यादव को हंसता हुआ देखकर अखिलेश यादव भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। कॉमेडियन राजीव निगम की कामेडी को हर एक नेता ने खूब सराहा। इस अवसर पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित तमाम विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र