home page

मुख्यमंत्री योगी ने आंबेडकर को किया नमन

 | 
मुख्यमंत्री योगी ने आंबेडकर को किया नमन


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद

लखनऊ, 6 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इससे पहले वह हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने आंबेडकर की प्रदेश भर में प्रतिमाओं को सुरक्षित करने के लिए चहारदीवारी बनाने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य, ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक प्रेरणा दिवस है। आंबेडकर जी ने जमीन से आसमान की ऊंचाईयों तक परिश्रम किया। जिन कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ा, उन्होंने कोटि कोटि अति दलितों और पिछड़ों को जीवन जीने की व्यवस्था दी। बाबा साहेब की उन्हीं शिक्षाओं से प्रेरित होकर आज के दिन अभियान चल रहे हैं। बाबा साहेब के न्याय, स्वाधीनता और बंधुता को आधार बनाकर प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ सबका विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें अपने संविधान और आंबेडकर पर गौरव की अनुभूति होती है। आंबेडकर ने उस समय भी हमें सजग किया था। उस समय कांग्रेस के एक बड़े नेता ने 1923 में वंदे मातरम् गाने से मना कर दिया था। तुष्टीकरण की नीति पर चलने वाले राजनीतिक दल देश के खिलाफ तो चल रहे हैं, आंबेडकर के खिलाफ भी हैं। हमारी सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए कॉर्पोरेशन का गठन करने का निर्णय लिया है। हर संविदाकर्मी, सफाई कर्मी का निश्चित मानदेय मिल सकेगा। कोई गरीब किसी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। जहां आंबेडकर मूर्ति लगी है, वहां वहां प्रदेश सरकार चहारदीवारी बनाएगी। मूर्ति पर छत्रप बनाएगी। जो दलित बस्ती को मुख्य मार्गोंं से जुड़ी नहीं होंगी, उन्हें जोड़ा जाएगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेशों को लेकर चलने वाले आंबेडकर को हम याद रखें। उनके विचारों को याद रखें। हम जानते हैं कि गरीबी क्या होती है। उसका दर्द क्या होता है। उस दर्द का इलाज करने का कार्य आजादी के बाद यदि किसी ने किया है वाे भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने किया है। बाबा साहेब के पंचतीर्थ का विकास करने का कार्य मोदी सरकार ने किया। महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य केन्द्र की मोदी सरकार ने किया। केशव प्रसाद मौर्य ने मौजूद सभी लोगों से एसआईआर में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं चाहती कि हम मतदान कर सकें। वह लूट तंत्र के जरिए पूरी व्यवस्था पर कब्जा करना चाहते हैं। इसीलिए मतदाता सूची ठीक नहीं होने देना चाहते। मेरी अपील है कि सभी लोग एसआईआर का फार्म जमा करें। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री असीम अरुण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला