home page

लोधेश्वर महादेवा में होने वाले फाल्गुनी मेले की साफ-सफाई शुरू

 | 
लोधेश्वर महादेवा में होने वाले फाल्गुनी मेले की साफ-सफाई शुरू


बाराबंकी 18 जनवरी (हि.स.)। लोधेश्वर महादेवा में आगामी फाल्गुनी मेले को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साफ-सफाई को लेकर बीडीओ रामनगर ने रविवार को सफाई कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखकर विशेष सफाई अभियान चलवाया।

रविवार को वोहनिया तालाब परिसर के साथ-साथ सड़क किनारे विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिल सके। सूरतगंज ब्लॉक के सफाई कर्मचारी भी पुरानी बाग की ओर सफाई कार्य में जुटे नजर आए। मेला क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए विभिन्न टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया गया कि सोमवार को जिलाधिकारी स्वयं लोधेश्वर महादेवा का दौरा करेंगे और स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिशा निर्देश जारी करेंगे ।

बता दें कि फाल्गुनी मेला पांच फरवरी से शुरू होकर पंद्रह फरवरी तक चलेगा जिसमें गैर जनपदों के लाखों श्रद्धालुओं द्वारा कांवर लेकर आने की संभावना है। प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मेला संपन्न कराने में जुटा है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी