home page

चित्रकूट में सड़क किनारे 21 बंदरों के शव मिले

 | 
चित्रकूट में सड़क किनारे 21 बंदरों के शव मिले


चित्रकूट, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में सड़क किनारे मृत अवस्था में लगभग 21 बंदरों के शव मिले। स्थानीय लोगों में बंदरों की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने रविवार काे बताया कि यह पूरा मामला सीतापुर चौकी के शिवरामपुर रोड पर स्थित मनोहरगंज गांव के पास का हैं, जहां सड़क किनारे एक किलोमीटर दूर तक कई बंदर मृत पड़े मिले। दो बंदर घायल अवस्था में मिले, जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे मिले 21 बंदरों के शव को अपने कब्जे में लिया था। सभी पाए गए मृत बंदर के शव पानी से भीगे और खून से लतपथ हालत में मिले है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है किसी ने बंदरों की हत्या कर सुबह उनके शव को सड़क किनारे फेक दिए हैं। स्थानीय सोहनलाल, अशोक कुमार और गोविंद आदि लोगों ने कहा है कि बंदरों के साथ ऐसी क्रूर हत्या कर फेंकना सीधे-सीधे हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना है और यह सोची समझी साजिश के तहत कृत्य किया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की शीघ्र जांचकर दाेषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह का कहना है कि वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे मिले 21 बंदरों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया बंदरों की मौत करेंट लगने से लग रही है, लेकिन पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इन बंदराें के माैत की वजह स्पष्ट हाे सकेगी।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल