बच्चों को अच्छे संस्कार उच्च शिक्षा की जरूरत - मीनाक्षी भराला

बागपत, 11 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की, कहा कि ऐसे में पुलिस को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। माता-पिता भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा और अच्छे संस्कार दें जिससे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके।
उनका कहना था कि दो महिलाओं के अपराध करने से सभी महिलाएं खराब नहीं हो सकती, सोशल मीडिया महिलाओं की छवि को धूमिल मिल करने का काम कर रही है। उन्होंने निवेदन किया कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी महिलाओं की छवि को खराब करने का काम ना करें क्योंकि कुछ महिलाओं के खराब होने से सभी महिलाएं खराब नहीं हो सकती महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए। इस देश में महिला को सम्मान दिया गया है। सोशल मीडिया को यह ध्यान रखना चाहिये।
उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे भी एक चिंता का विषय बने हुए हैं क्योंकि जो लोग घर से बाहर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं गांव में उनके मकान पर अवैध कब्जे हो जाते हैं पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को ऐसे मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए कब्जे को हटवाकर कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी