चलती ट्रेन में टीटीई को बंद बैग में मिला नवजात
जांच पड़ताल चल रही है कि कौन यात्री बैग में बच्चे को छोड़कर गया है : जीआरपी इंस्पेक्टर
मुरादाबाद, 23 जून (हि.स.)। कलियुगी लोग चलती ट्रेन में नवजात लड़के को बैग के अंदर बंद करके छोड़कर चले गए। टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को जब बैग पर पता चला कि बैग में नवजात बच्चा रो रहा है तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक का कहना है कि बैग में बच्चे के काफी देर तक रहने के कारण उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई है उसका उपचार चल रहा है। जीआरपी इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है कि कौन यात्री बैग में बच्चे को छोड़कर गया है।
जिला चिकित्सालय की चिकित्सका डॉ इरम राशिद ने बताया कि 22 जून की रात्रि मुरादाबाद जंक्शन से होकर गुजरने वाली एक चंडीगढ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ी में कोई यात्री एक नवजात लड़के को बैग के अंदर रखकर और उसकी चेन लगाकर छोड़कर चला गया। टिकट चेकिंग के टीटी की निगाह उस बैग पर पड़ी तो उन्होंने बैग को खोलकर देखा तो पता चला कि बैग में बच्चा रो रहा था। उन्होंने ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने पर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों व स्टाफ को दी। इसके बाद नवजात बच्चे को मुरादाबाद जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया है। यह बच्चा ट्रेन में छोड़ने से कुछ ही घंटे पहले पैदा हुआ था इसकी नाल भी नहीं काटी गई थी जो अस्पताल में स्टाफ ने काटी। महिला चिकित्सा का कहना है कि बैग में बच्चा काफी देर तक रहने के कारण उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई है उसका उपचार चल रहा है। लेकिन अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

