चैत्र नवरात्र की खरीदारी करने बाजारों में पहुंचीं महिलाएं

लखनऊ, 29 मार्च(हि.स.)। चैत्र नवरात्र के शुभारम्भ से पहले शनिवार को लखनऊ के बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं की भीड़ है। महिलाएं अपनी पसंद की गोटेदार, चिकनकारी वाली चुनरी की खरीदारी कर रही हैं। इस वक्त बाजार में कम रेट की चुनरियां भी उपलब्ध हैं। दस रुपये से लेकर पचास रुपये में चुनरियां मिल जा रही हैं।
अलीगंज के पुरैनिया क्षेत्र में परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे सरकारी अधिवक्ता देवी प्रसाद ने बताया कि इस बार आठ दिनों का नवरात्र है। नवरात्र के पहले दिन ही कलश पूजन होता है। नारियल, चुनरी, दीपक, दूब, पूजन सामग्री की खरीदारी करने वह आये हैं। उनके परिवार ने अपनी पसंद की पट्टिका वाली चुनरी खरीदी है। नवरात्र के अवसर पर चुनरी की दर में कोई वृद्धि नहीं हुई।
यूपी पुलिस के सिपाही अजय कुमार ने कहा कि उनकी बहन नवरात्र पर व्रत एवं पूजन करती हैं। उनके लिए ही उन्होंने लाल रंग की सितारे वाली चुनरी खरीदी है। इस बार नवरात्र 30 मार्च से आरम्भ हो रहा है। उनके परिवार में भी नवरात्र का पूजन होता है। इसके लिए पहले से ही तैयारी की जाती है।
लखनऊ में इंदिरा नगर के एलडीए मार्केट में कपड़ा व्यापारी अवधेश गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना चुनरी के रेट में कोई अंतर नहीं है। उनकी दुकान पर माता की चौकी के लिए चुनरी तीस से चालीस रुपये में उपलब्ध है। श्रृंगार के लिए बड़ी चुनरी अस्सी से दो सौ रुपये तक में बेची जा रही है।
शहर में सड़क किनारे चुनरी, नारियल, पूजन सामग्री बेचने के लिए लगने वाली दुकानों पर भी खूब बिक्री हो रही है। पटरी दुकानदार अजय ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष ही नवरात्र के अवसर पर पटरी दुकान लगाकर दस से पन्द्रह हजार रुपये कमा लेता है। वर्ष में दो बार नवरात्र होने के कारण उन्हें दोगुना लाभ होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र