home page

मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे चलती कार बनी आग का गोला,सवार बचे

 | 
मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे चलती कार बनी आग का गोला,सवार बचे


—पुलिस कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया

वाराणसी,29 नवम्बर (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज के पास सर्विस लेन पर शुक्रवार अपरान्ह में एक तेज रफ्तार कार आग का गोला बन गई। कार सवारों ने किसी तरह कार रोक कर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलिंग के आरपीओ ने साथी पुलिस कर्मियों के मदद से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई।

सोनभद्र घोरावल निवासी शुभम कुमार जाइलो कार से राजातालाब की ओर आ रहे थे। कार मोहनसराय ओवर ब्रिज के सर्विस लेन पर पहुंची ही थी कि अचानक उसमें आग लग गई। शुभम ने साहस का परिचय देकर कार को सड़क किनारे खड़ा कर तुरन्त कार से किसी तरह निकल गए। हाईवे पेट्रोलिंग के आरपीओ संजीव कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी