राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुवि में पुस्तक का विमोचन किया

झांसी, 29 मार्च (हि.स.)। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार अपने अल्प प्रवास के दौरान झांसी में श्रेष्ठायनम् पुस्तक का विमोचन किया।विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस प्राप्त होने पर राजभवन के निर्देशाें के क्रम में नैक निरीक्षण से सम्बन्धित होने वाले विभिन्न कार्यों के सम्पादन के दौरान हुये अनुभवों एवं शैक्षणिक उन्नयन आदि को संग्रहीत करते हुये श्रेष्ठायनम् पुस्तक का प्रकाशन किया है।
राज्यपाल ने पुस्तक का अवलोकन किया। इस दाैरान विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता, कार्य परिषद सदस्यों आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। बताया गया कि बी से ए प्लस प्लस तक की यात्रा तय करने के दौरान क्या-क्या कदम उठाये गये तथा नैक से ग्रेड प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय में हुये शैक्षणिक उन्नयन से इस क्षेत्र तथा पूरे भारतवर्ष में विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। इसके अतिरिक्त कुलाधिपति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समूह ने 17 से 20 मार्च 2025 तक ‘क्रांतिकारी पदचिह्नों पर साइकिल यात्रा’ थीम पर चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां ली। उन्हाेंने निर्देश दिये कि इस यात्रा से सम्बद्ध सभी के अनुभवों एवं विचारों को संकलित कर एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाये।
श्रेष्ठायनम् पुस्तक विमोचन के दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, निदेशक आई.क्यू.ए.सी. प्रो. सुनील काबिया, सम्पत्ति अधिकारी प्रो. डी. के भट्ट, संकायाध्यक्ष कला प्रो. मुन्ना तिवारी, प्रो. अपर्णा राज, प्रो. पूनम पुरी, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. सी. बी. सिंह, डॉ अनुपम व्यास , प्रो. काव्या दुबे, डा. नुपूर गौतम, डा. अनु सिंगला, डा. प्रतिभा आर्या, डा. शम्भूनाथ, डा. सुनील त्रिवेदी, अनिल बौहरे, अतुल प्रकाश खरे एवं नैक कायों से सम्बन्धित सभी शिक्षक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया