home page

कृषि महाविद्यालय हरदोई में बनेगा 75 कमरों का बालक छात्रावास

 | 
कृषि महाविद्यालय हरदोई में बनेगा 75 कमरों का बालक छात्रावास


लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने, कृषकों को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने और कृषि शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत व्यापक वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की हैं।

कृषि शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय, हरदोई परिसर में आधुनिक छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने यहां 75 कमरों के एक बालक छात्रावास के निर्माण के लिए 1832.12 लाख रुपये (अट्ठारह करोड़ बत्तीस लाख बारह हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ को भी विभिन्न मदों में कार्यों के संचालन के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।

कृषि विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कृषकों के निजी नलकूपों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अंतर्गत बड़ी धनराशि आवंटित की गई है। इसके तहत जनवरी 2026 से मार्च 2026 की अवधि के लिए 60,000.00 लाख रुपये (छह अरब रुपये मात्र) की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इस धनराशि का उपयोग किसानों को देय विद्युत सब्सिडी की प्रतिपूर्ति के लिए किया जाएगा, जिससे कृषि लागत में कमी आएगी और किसानों की आय में वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे।

राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत भी शासन ने कृषि उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान संख्या-11 के अंतर्गत संचालित कृषि उत्पादन वृद्धि योजना के लिए 430.00 लाख रुपये (चार करोड़ तीस लाख रुपये मात्र) की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन