भाजपा विधायक राजीव पारीछा और पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी
लखनऊ,23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने झांसी के बबीना से विधायक राजीव पारीछा और मथुरा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा को अलग—अलग कारणों से अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों नेताओं को सात दिवस के अन्दर भाजपा प्रदेश कार्यालय को अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से भाजपा विधायक राजीव पारीछा द्वारा ट्रेन में किये गये आचरण की जानकारी प्रदेश कार्यालय पहुंची। पार्टी ने पत्र जारी कर कहा कि आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
इसके अलावा मथुरा की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के बारे में जिला संगठन की ओर से प्राप्त शिकायत एवं मीडिया में इनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए दिए गये वक्तव्य की जानकारी पार्टी को प्राप्त हुई। इससे पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सात दिन के अंदर पार्टी कार्यालय को संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पार्टी की ओर से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

