भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव बने इरफान मलिक
हाथरस, 21 जून (हि.स.)। जिले के गांव नगला भूरा के रहने वाले इरफान मलिक को भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश संगठन मंत्री सतेंद्र कुमार सिंह ने युवा मोर्चा में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश महासचिव ने शनिवार को बताया कि बीते कई सालों से इरफान रालोद छात्र सभा की राजनीति में सक्रिय हैं। इस बार उन्हें किसान संगठन में जिम्मेदारी मिली है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर इरफान मलिक ने बताया कि वह इसकी निर्वाह
पूरी निष्ठा, ईमानदारी से निभाएंगे। वह संगठन के नीति, सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए किसानों की समस्याओं, उनके अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने भी आशा व्यक्त की है कि इरफान शीर्ष नेतृत्व के निर्देश, किसानों के हित में कार्य करेंगे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

