home page

मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया

 | 
मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया


लखनऊ, 06 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनपद बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बारबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक गुरुवार देर रात कुर्सी महमूदाबाद रोड पर थाना बड्डूपुर क्षेत्र के लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर दो कारें व एक ऑटो रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की जान गई और कई लोग घायल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण