home page

बांके बिहारी मंदिर में कुत्ते घूमने का वीडियो वायरल, गोस्वामी महिलाओं ने शुद्धिकरण को छिड़का गंगाजल

 | 
बांके बिहारी मंदिर में कुत्ते घूमने का वीडियो वायरल, गोस्वामी महिलाओं ने शुद्धिकरण को छिड़का गंगाजल


मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

मथुरा, 21 जनवरी(हि.स.)। वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर के द्वारों पर कड़े पहरे के बावजूद अंदर चौक में कुत्ते घुस आए और घूमने लगे। इसका वीडियो बुधवार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही श्रीबाकेबिहारी हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। गोस्वामी महिलाओं ने बुधवार को गंगाजल छिड़क कर मंदिर का शुद्धीकरण किया है।

श्रीबांकेबिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण के लिए कदम-कदम पर 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा मंदिर के सभी द्वारों पर पुलिसकर्मियों के साथ निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। कड़ी पहरेदारी के बीच सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो गई और मंदिर में कुत्ते घुस गए। काले और सफेद रंग के दो कुत्ते मंदिर के चौक में घूमते नजर आए। वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों के घूमते हुए का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। मंदिर के चौक में कुत्ते घूमने पर मंदिर के सेवायत गोस्वामी परिवार की महिलाएं बुधवार दोपहर को तांबे के कलश में गंगाजल लेकर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक एवं चौक में गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया।

मंदिर के सेवायत परिवार की नीलम गोस्वामी एवं यामिनी गोस्वामी ने कहा कि इस तरह की घटना पहले मंदिर में कभी नहीं हुई। मंदिर में कुत्ते घूमने पर प्रांगण में गंगाजल छिड़ककर शुद्धी की गई है। उन्होंने श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड प्रबंध कमेटी की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमेटी मंदिर की व्यवस्थाएं न देखकर मंदिर का धन, संपत्ति एवं जमीन को देखने में लगी है। यदि कुत्तों की वजह से मंदिर में भगदड़ मच जाए या वह श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचा दें तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। क्या उसके लिए भी गोस्वामियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। मंदिर प्रांगण में कुत्तों के आने जाने पर गंगाजल छिड़कने वालों में रेनू गोस्वामी, पिंकी गोस्वामी, सुमन, अनुराधा, आशा, मधु, दीपा, राधा, संध्या एवं मीना गोस्वामी आदि उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार