home page

बजरंग दल एवं विहिप ने निकाली शौर्य यात्रा

 | 
बजरंग दल एवं विहिप ने निकाली शौर्य यात्रा


फर्रुखाबाद,6 दिसंबर (हि.स.)। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्ष गांठ पर शनिवार काे शौर्य यात्रा निकाली। इस दाैरान पुलिस प्रशासन ने शौर्य यात्रा को मंदिर गेट पर रोक दिया। इससे आक्रोशित पदाधिकारियाें ने सड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाने लगा। वहीं बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की यात्रा काे लेकर पुलिस से जमकर नोक झोंक हुई। नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने हिंदू सगठनों से बात कर शांति व्यवस्था कायम रहने देने की सलाह दी। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से बात होने के बाद हिंदू सगठनों ने यात्रा दूरी को कम कर दिया।

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा शाैर्य दिवस के अवसर पर आज गुरुग्राम देवी मंदिर से स्वराज कुटीर तक यात्रा को जाना था। पुलिस और पदाधिकारियों की सहमति से यात्रा 500 मीटर दूर जाने के बाद समाप्त कर दी गई।

नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार ने बताया कि शौर्य यात्रा को रोका नहीं गया। हिंदू संगठनों से बात कर यात्रा काे सकुशल सम्पन्न कराया गया है। विश्व

हिंदू परिषद के जिला प्रमुख अखिलेश मिश्रा ने कहा कि उनकी यात्रा को प्रशासन ने नहीं रोका। पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन की सहमति के बाद यात्रा की तय दूरी कम कर पूरा की गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar