अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे सरकार : विनोद कुमार पाण्डेय
देवरिया, 17 जनवरी (हि.स.)। अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करते हुए आज़ाद अधिकार सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी मणि यादव उर्फ़ अन्ना हजारे ने शनिवार काे यहां कहा कि संगठन पीड़ितों की आवाज को सड़क से लेकर सत्ता के गलियारों तक मजबूती से उठाता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज़ाद अधिकार सेना के अनिश्चितकालीन धरने का आज तीसरा दिन है। यह धरना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की रिहाई तक लगातार जारी रहेगा। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया हैं जिसमें अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, उन्हें मिली धमकी की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच और जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग रखी गई हैं।
विनोद पाण्डेय ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली धमकी को अत्यंत गंभीरता से ले। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किसी सुरक्षित कारागार में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को देशव्यापी और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। धरने में जितेन्द्र तिवारी, सोहनलाल जायसवाल, मंगल गिरी और ए.के. उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जेल परिसर के भीतर आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को कंप्यूटर से टाइप किया गया धमकी भरा पत्र और एक पत्थर मिला है, जो उनकी हत्या की साजिश की ओर इशारा करता है। इसको लेकर संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। -----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

