हिंदू संस्कृति की रक्षा और प्रचार के लिए युवाओं को करना होगा जागरूक : डॉ. अनिल कुमार मिश्र
अयोध्या, 19 जनवरी (हि.स.)। विद्या भारती विद्यालय शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम मंदिर ट्रस्ट सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मिश्र, मुख्य वक्ता संघ के अयोध्या महानगर प्रचारक सुदीप , कार्यक्रम अध्यक्षता वामन मंदिर पीठाधीश्वर महंत वैदेही बल्लभ शरण , महापौर गिरीश पति त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चना कर किया I तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया I
मुख्य वक्ता अयोध्या महानगर प्रचारक सुदीप ने कहा कि संस्कृति हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें हमारी पहचान, मूल्य, और परंपराओं से जोड़ती है। यह हमें नैतिक मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा देती है, जो हमारे जीवन को दिशा देती है। संस्कृति हमें समाज के साथ जोड़ती है और सामाजिक एकता को बढ़ावा देती है। यह हमें आध्यात्मिक विकास के मार्ग पर ले जाती है और जीवन के उद्देश्य को समझने में मदद करती है। संस्कृति में कला, साहित्य, संगीत, और नृत्य जैसे विभिन्न रूप होते हैं, जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाते हैं। इसलिए, संस्कृति का महत्व हमारे जीवन में बहुत ही व्यापक है और हमें इसे संरक्षित और बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदू संस्कृति की रक्षा और प्रचार के लिए हमें युवाओं को जागरूक करना होगा। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक हैं, जो हमें एक सभ्य और समृद्ध समाज बनाने में मदद करेंगे। हिंदू सम्मेलन एक ऐसा मंच है जो हिंदू समाज के भीतर एकजुटता, उत्थान और प्रगति के लिए कार्य करता है, ताकि वे एक मजबूत और संगठित समाज के रूप में राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें I
महंत वैदेही वल्लभ शरण ने कहा कि हिंदू सम्मेलन मुख्य रूप से हिंदू समाज को एकजुट करने, सामाजिक समरसता बढ़ाने, अपनी संस्कृति और मूल्यों को मजबूत करने, सामाजिक बुराइयों (जैसे जातिगत भेदभाव) को दूर करने और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए आयोजित किए जाते हैं, ताकि समाज में आत्मविश्वास और राष्ट्रीय एकता का भाव पैदा हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

