home page

सरायरासी में नाै दिवसीय रामकथा का आयोजन, 19 मार्च से  कथा वाचन करेंगे स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज

 | 
सरायरासी में नाै दिवसीय रामकथा का आयोजन, 19 मार्च से  कथा वाचन करेंगे स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज


अयोध्या, 19 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एवं रामकथा के मर्मज्ञ स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज 19 मार्च से सरायरासी में श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान कराएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित के संयोजन में आयोजित 9 दिवसीय रामकथा का समापन 27 मार्च को होगा। वहीं 28 मार्च को पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

रामकथा आयोजन में आसपास के कई जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।इसे देखते हुए कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कथा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आयोजन को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। साथ ही अतिथियों के स्वागत, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं।

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि “रामकथा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत स्वरूप है। स्वामी देवेन्द्र गिरी जी महाराज के द्वारा रामकथा श्रवण का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है।आयोजन में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सभी लोग भक्तिभाव के साथ कथा का रसपान कर सकें। निरीक्षण के दौरान राम शरण दास, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राधिका सिंह, उदय पाल सिंह, सनी, हर्षित पांडे, संदीप सिंह सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय