home page

ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन सक्रिय, औरैया में रैन बसेरों की व्यवस्थाएं के निर्देश

 | 
ठंड से बचाव को लेकर प्रशासन सक्रिय, औरैया में रैन बसेरों की व्यवस्थाएं के निर्देश


औरैया, 6 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने जिले के सभी संबंधित विभागों को रैन बसेरों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार काे स्पष्ट कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो, इसके लिए सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

एडीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, विद्युत और लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं तथा सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में गद्दे, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, अलाव तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हों। साथ ही प्रत्येक रैन बसेरे के लिए एक वरिष्ठ नोडल अधिकारी और एक केयरटेकर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, जिनका विवरण गेट पर प्रदर्शित रहे।

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों, बस और रेलवे स्टेशनों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरे संचालित हों। रैन बसेरों में साफ-सफाई, फॉगिंग, सेनिटाइजेशन तथा महिलाओं-पुरुषों के लिए पृथक व्यवस्था अनिवार्य है।

अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की जियो-ट्रैकिंग, फोटो अपलोडिंग और राहत आयुक्त की वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार