home page

चौपाल में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं, योजनाओं का लाभ पात्राें तक पहुंचाने के निर्देश

 | 
चौपाल में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं, योजनाओं का लाभ पात्राें तक पहुंचाने के निर्देश


औरैया, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने विकास खंड एरवाकटरा की ग्राम पंचायत उमरैन में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि चौपाल में प्राप्त सभी शिकायतों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण किया जाए, ताकि किसी ग्रामीण को तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विधवा, वृद्धा, निराश्रित व दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि पात्र कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। पंचायत सहायक व संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित आवेदनों की केवाईसी पूरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास योजना, टीकाकरण, पोषण किट वितरण, विद्युत समस्याओं के समाधान, पशुओं के टीकाकरण तथा हर घर जल योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने लेखपालों को लंबित वरासत प्रकरण जल्द दर्ज करने को कहा तथा राशन कार्ड संशोधन व छूटे लाभार्थियों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

चौपाल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरण व नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार