औरैया में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, 6 टप्पेबाज़ गिरफ्तार
2.20 लाख जाली नोट, 75 लाख चिल्ड्रन बैंक नोट और 5.07 लाख असली रुपये बरामद
औरैया, 08 दिसंबर (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को नकली नोट की तस्करी से जुड़े अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने देवकली चौकी के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की हुंडई क्रेटा कार से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार पर लाल-नीली बत्ती और न्यायाधीश का नकली लोगो लगा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि रफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 20 हजार रुपये के जाली नोट, 75 लाख चिल्ड्रन बैंक सदृश नोट, 5 लाख 7 हजार रुपये असली नकदी, छह मोबाइल फोन, न्यायाधीश के दो फर्जी वर्क लोगो, लाल-नीली बत्ती और ‘साधना न्यूज’ उत्तर प्रदेश की माइक आईडी बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान मनीष पचौरी (एटा), मुनेशचंद्र (एटा), राहुल शर्मा (मथुरा), दिलीप (मथुरा), आकाश बिचपुरिया (नई दिल्ली) और इंदजीत यादव (अलवर, राजस्थान) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान सभी के पास से बड़ी मात्रा में 500 रुपये के नकली नोट मिले। कार से दो बैग बरामद हुए जिनमें एक में चिल्ड्रन बैंक के नोट और दूसरे में असली रुपये रखे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को फंसाकर एक लाख असली नाेट के बदले चार लाख नकली नोट देने का झांसा देते थे। मौके पर असली नोट लेकर जल्दबाजी में नकली नोटों के बंडल थमा कर फरार हो जाते थे। बचाव के लिए कार में न्यायाधीश लोगो, लाल-नीली बत्ती और पत्रकारिता की माइक आईडी का उपयोग करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

