विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ
कानपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा महाराजपुर में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ रविवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक सतीश महाना ने किया। युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेशभर में आयोजित हो रही स्पर्धाओं के सातवें चरण के अंतर्गत महाराजपुर विधानसभा में विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। स्पर्धा में कुल 11 खेल शामिल हैं जिनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कुश्ती, भारोत्तोलन, रस्साकशी, शतरंज, जूडो, फुटबॉल और बैडमिंटन की जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर श्रेणी में पुरुष तथा महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
एक्सिस कॉलेज व आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन और खो-खो की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 400 मीटर रेस के जूनियर वर्ग में अन्तिमा यादव प्रथम और सरोजिनी द्वितीय रहीं, जबकि सब-जूनियर बालक वर्ग में अर्पित कुमार ने पहला और ऋषभ पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में सब-जूनियर वर्ग में आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही और बालिका वर्ग में भास्करानंद इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल के जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका सिंह, प्रिया यादव, सौम्या विश्वकर्मा, जानवी, सजल और खुशियाल सिंह ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स की अन्य स्पर्धाओं में 100 मीटर रेस में अलीना प्रथम और उज्मा द्वितीय रहीं, जबकि 800 मीटर रेस में सृष्टि ने पहला स्थान हासिल किया। सब-जूनियर वर्ग के 800 मीटर में सूर्य प्रताप सिंह विजयी रहे। खो-खो की बालिका प्रतियोगिता में यशवी, सोनम, निवेदिता, शिवानी, पलक, खुशी, जानवी और अंशिका की टीम विजयी रही। 800 मीटर रेस में शांति कमल सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि 200 मीटर रेस में विवेक यादव और नमन कुशवाहा विजयी रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग में अंजली मौर्य प्रथम और आस्था सिंह भदौरिया द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग की 200 मीटर रेस में आकांक्षा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा युवा कल्याण विभाग के युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री भी वितरित की गई। प्रतियोगिताओं में आचार्य इंटर कॉलेज, भास्करानंद इंटर कॉलेज, एलेन हाउस, एक्सिस कॉलेज, दयानंद विद्या निकेतन सहित कई विद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

