home page

मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन के चयन का आवेदन 10 सितम्बर तक

 | 
मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन के चयन का आवेदन 10 सितम्बर तक


मीरजापुर, 5 सितम्बर (हि.स.)। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा टूलकिट्स वितरण योजनान्तर्गत्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क सेगी मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन वितरण के चयन के लिएआवेदन पत्र 10 सितंबर तक आमंत्रित किए जाते हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखनें वाले वेबसाईट http://www.upkvib.gov.in/ पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की एक प्रति समस्त प्रपत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, पथरहिया रोड में जमा कर सकते हैं। उक्त दिनांक के उपरान्त कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। आवेदकों का चयन उनके ऑनलाईन भरे गए स्कोर कार्ड के सत्यापन उपरान्त किया जाएगा। आवेदन पत्र में लगने वाले प्रपत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक इत्यादि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा