home page

सुलतानपुर : अमन हत्याकांड का आरोपित पुलिस मुठभेड़ मे घायल, गिरफ्तार

 | 
सुलतानपुर : अमन हत्याकांड का आरोपित पुलिस मुठभेड़ मे घायल, गिरफ्तार


सुलतानपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत अमन यादव हत्त्या कांड मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे एक आरोपित घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया है। वही दूसरी तरफ लपारवाही बरतने के आरोप मे चांदा थाना प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह, सहित उपनिरीक्षक चुन्नू लाल,चौकी इंचार्ज के एन आई ,थाना कोतवाली नगर शंकर बक्श सिंह, दीवान शहंशाह, भोलानाथ सरोज, आरक्षी अनुराग, दिनेश रावत, संदीप यादव, अखिलेश निर्मल आदि को किया निलंबित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुवंर अनुपम सिंह ने सोमवार को बताया कि अमन नामक व्यक्ति का अपहरण करके हत्या कर दी गई थी जिसमें कार्यवाही करते हुए दो आरोपित को जेल भेजा गया था। आज अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया,जिसमे सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त दो अपराधी भागने के प्रयास में है । घेराबन्दी करने पर पुलिस पार्टी के ऊपर इन्होने फायरिंग की जिसमे जवाबी कार्यवाही में आरोपित दीपक यादव उर्फ राका के पैर में गोली लगी है । अन्य आरोपित की तलाश अभी जारी है।

बीएससी छात्र अमन यादव की शनिवार रात अपहरण के बाद क्रूरतापूर्वक की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोटें, जबड़ा टूटने और दाहिनी आंख फटने की पुष्टि हुई है। दो डॉक्टरों के पैनल ने रविवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया। आज शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद दस आरोपियों में से मयंक यादव और शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है, जिनमें अजय यादव, विजय यादव, पवन यादव (सभी चांदा के नरैनी मजरे सफीपुर निवासी), अजय गुप्ता, दीपक यादव, दुर्गेश यादव उर्फ कार्तिक (राजेपुर थाना चांदा निवासी) और समर यादव उर्फ गोरे (नरहरपुर थाना लंभुआ निवासी) शामिल हैं। नामजद रेनू पत्नी दुर्गेश यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

चांदा थाना क्षेत्र के साढापुर निवासी अमन यादव (21) पुत्र रमाशंकर यादव बीएससी एग्रीकल्चर के चौथे सेमेस्टर का छात्र था । शनिवार रात वह अपने चचेरे भाई संदीप यादव को लेने ईशीपुर के अंडर फ्लाई ओवर के नीचे गए थे। अमन ने संदीप को कॉल किया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुई। बाद में संदीप ने अमन को कई बार कॉल किया, पर फोन नहीं उठा और कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया।

जब संदीप घर पहुंचा और अमन वहां नहीं मिला, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। ईशीपुर फ्लाई ओवर के पास अमन की बाइक मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि देर शाम कुछ लोग अमन को अर्टिगा कार से मारते-पीटते हुए ले गए थे। आरोप है कि आरोपियों ने अमन को पारसनाथ इंटर कॉलेज सफीपुर में मारपीट कर हत्या कर दी और फिर शव को इब्राहिमपुर के नीचे गोमती नदी में फेंक दिया। रविवार सुबह इब्राहिमपुर गोमती नदी के पास से अमन का शव बरामद किया गया। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। मृतक घर का इकलौता चिराग था। उसकी एक बहन खुशी जो इंटर की छात्रा है,उसका रो-रोकर बुरा हाल है। पिता दिल्ली में दूध डेरी पर काम करते हैं और एक माह पहले ही वहां गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त